फतहनगर। पार्षदों ने नगर पालिका क्षेत्र में मोक्ष रथ की मांग को लेकर अधिशासी अधिकारी गणपत लाल खटीक को आज एक ज्ञापन सौंपा।
पार्षद नारायण लाल मोर, नरेश जाट एवं मनीष पालीवाल ने उक्त ज्ञापन में अधिशासी अधिकारी को अवगत कराया कि फतहनगर सनवाड़ नगर पालिका क्षेत्र में इस वर्ष भीषण कोरोना काल में बहुत सी मौतें हो चुकी है जिस कारण से अंतिम संस्कार करने के लिए शमशान जाने में परिवार जनों को नियमों का पालन करने में समस्या आ रही है। फतहनगर सनवाड़ क्षेत्र काफी बड़ा हो चुका है इस कारण शमशान की दूरी भी अधिक हो गई है। तीनों ही पार्षदों ने मोक्ष रथ की अति शीघ्र व्यवस्था करवाने का आग्रह किया है।