उदयपुर। मोती फाउंडेशन की वार्षिक आमसभा बोर्ड ट्रस्टी की बैठक संपन्न हुई, इसमें सर्वसम्मिति से अध्यक्ष पद पर विकास छाजेड़ को मनोनीत किया गया द्य सचिव पद पर राकेश जैन एवं उपाध्यक्ष पर अंकिता बापना का निर्वाचन हुआ द्य
सह सचिव – निर्मल लोढ़ा, मिडिया प्रभारी- पुनीत पोखरना, चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रमुख दृ डॉ प्रजोत शर्मा का निर्वाचन हुआ।
इसी तरह आमंत्रित सदस्य में – अभिषेक जैन, जीतेन्द्र मारू, बंशीलाल मेघवाल, जगदीप सिंह मेपावत, डॉ प्रियांश जैन, पवन हिरन को मनोनीत किया गया द्य
अध्यक्ष विकास छाजेड़ ने फाउंडेशन के कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया की अभी तक फाउंडेशन द्वारा शिक्षा, चिकित्सा, सामाजिक उत्थान, वस्त्र वितरण आदि कार्यक्रम किये गए, जिसमे वर्तमान में समग्र शिक्षा अभियान के साथ उदयपुर जिले के सभी ब्लॉक स्तर पर लगभग 500 विशेष बालक-बालिकाओं के क्षमता अभिवर्धन एवं संबलन हेतु एससेमेंट कार्यक्रम किया गया था द्य कार्यक्रम ष्अ वार्म हगष् के तहत अभी तक लगभग तीन हजार से ज्यादा जरुरतमंदो को वस्त्र वितरित किये जा चुके है द्य फाउंडेशन द्वारा भोजन झूठा नहीं छोड़ने की पहल भी चलायी गयी थी जो पहले चरण में सफल रही द्य फाउंडेशन द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लिए शिक्षा एवं चिकित्सा सुविधा एवं छात्रों को छात्रवृति भी दी जाती है जिसमे कई विद्यार्थी लाभान्वित हुए है।
सचिव राकेश जैन ने बताया की फाउंडेशन के आगामी कार्यक्रम एवं योजनाएं पहले की तरह ही मूल जरूरतें जैसे शिक्षा, चिकित्सा एवं रोजगार पर तो केन्द्रित होंगी ही इसके साथ ही सामाजिक उत्थान, जागरूकता और पर्यावरण को ओर जोड़ा जायेगा
तत्कालीन सचिव यशवंत बोकड़िया ने सभी का आभार व्यक्त कर नयी कार्यकारिणी को शुभकामनाएं प्रदान की
Home>>उदयपुर>>मोती फाउंडेशन ट्रस्ट कार्यकारिणी 2021-23 की घोषणा: विकास छाजेड़ अध्यक्ष, राकेश जैन सचिव
उदयपुर