मावली, सालेरा कलां स्थित समिधा संस्थान में मोती फाउंडेशन द्वारा 40 बालकों को जूते वितरित किये गए ।
मोती फाउंडेशन के सहसचिव एवं कार्यक्रम संयोजक निर्मल लोढ़ा ने बताया की समिधा संस्थान में स्थाई रूप से रह रहे 40 बालकों के लिए मोती फाउंडेशन द्वारा जूते वितरित किये गए |कार्यक्रम में अतिथि जैन कॉन्फ्रेंस राजस्थान के अध्यक्ष निर्मल सिंघवी, समाजसेवी राजेश चपलोत, संपत सामोता, जयप्रकाश बोकड़िया, मोती फाउंडेशन के संरक्षक मदन छाजेड़, केशव छाजेड़ आदि उपस्थित रहे ।
समिधा संसथान के संचालक चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे समाजहित के कार्यों की प्रशंसा की |