Home>>उदयपुर>>’मोबाइल एवं लैपटॉप से उदयपुर के दृष्टि बाधित बच्चे पढ़ेंगे’
उदयपुर

’मोबाइल एवं लैपटॉप से उदयपुर के दृष्टि बाधित बच्चे पढ़ेंगे’

उदयपुर। समग्र शिक्षा, अंतर्राष्ट्रीय संस्था साइटसेवर्स इंडिया एवं एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से समावेशी शिक्षा परियोजना कार्यक्रम के तहत उदयपुर के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 10 दृष्टि बाधित बच्चों को मोबाइल एवं 01 दृष्टि बाधित बच्चे को लैपटॉप देकर 4 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आरंभ सोमवार को हुआ।
कार्यक्रम के दौरान अल्प दृष्टि बाधित/दृष्टि बाधित बालक बालिकाओं को प्ब्ज् आधारित शिक्षा के माध्यम से उनका क्षमता वर्धन किया जा रहा है। प्रशिक्षण को देने वाले प्रशिक्षक भी दृष्टि बाधित हैं। इन बालक-बालिकाओं को मोबाइल शामिल टॉकबैक नामक फीचर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें टेक्स्ट टू स्पीच एवं टॉक बैक मिलकर कार्य करते हैं ताकि एक दृष्टि बाधित व्यक्ति उसे आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। साइटसेवर्स ने राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय, सूरजपोल में स्थित ब्लॉक सन्दर्भ कक्ष का नवीनीकरण भी किया जहाँ दृष्टि बाधित बच्चे आकर वहां ब्रेल, टेक्टाइल अल्फाबेट्स, छटक्।, मोबाइल एवं लैपटॉप की ट्रेनिंग ले सकते हैं और अपनी क्षमता बढ़ा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!