https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर. तहसील क्षेत्र के मोरड़ी गांव में पंडित विकास आमेटा (कारोलिया) के सानिध्य में बुधवार को तुलसी विवाह पूर्ण ब्रह्म विधि से संपन्न हुआ। मंगलवार रात्रि को गांव में तुलसी जी की भव्य बिन्दौली निकाली गई। बुधवार को प्रातः 8 बजे श्री ठाकुर जी की बारात बांसलिया से मोरड़ी पधारी जिनका सभी ग्रामवासियों ने भव्य स्वागत किया। वैदिक ब्रह्म विधि से किये गए तुलसी विवाह में गांव के एवं आस-पास के हजारो लोग साक्षी बने। पंडित विकास आमेटा ने बताया कि हवन में वैदिक विज्ञान के अनुसार गौमाता से उत्पन्न पंचगव्य दूध, दही, घी, गोमूत्र और गोबर का प्रयोग किया गया। मान्यता है कि इससे विषाणु एवं वातावरण प्रदूषण को कम किया जा सकता हैं। तुलसी विवाह के बाद भव्य प्रसादी का आयोजन भी किया गया।