https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। मावली तहसील क्षेत्र के मोरड़ी गांव में पंडित विकास आमेटा (कारोलिया) के सानिध्य में सोमवार को कालिका माताजी मंदिर पर नवचंडी यज्ञ संपन्न हुआ। यज्ञ में गांव के अनेक जोड़ों ने आहुतियां दी। 25 जनवरी से कालिका माताजी मंदिर पर माघ मास की गुप्त नवरात्रि के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा था जो सोमवार को नवचंडी यज्ञ के साथ संपन्न हुआ। पंडित विकास आमेटा ने बताया कि यज्ञ करने से पर्यावरण एवं मन की शुद्धि के साथ-साथ सुख-समृद्धि में अपार वृद्धि होती है। आसपास के वातावरण में अलौकिक शक्ति का संचार होता है। मोरड़ी के इस मंदिर का संबंध चित्तौड़ कालिका माता से भी है। मोरड़ी के प्राचीन कालिका माताजी मंदिर से मूर्ति चित्तौड़ चली गई थी तब से यहां माता जी के प्रतीक चिन्हों की पूजा की जा रही थी। अभी हाल ही में मोरड़ी गांव के समस्त जनों ने इस मंदिर का पुनर्निर्माण एवं कालिका माताजी मूर्ति स्थापना करवाई थी। इस मंदिर में हनुमान जी की दो मूर्तियां स्थापित है। यहां शिव मंदिर एवं चामुंडा माता मंदिर भी हैं।