फतहनगर। उदयपुर जिले के मावली तहसील के सनवाड गाँव के निवासी मोहित जैन s/o पुष्पेंद्र,(लेमन) जी जैन कोरोना जैसी महामारी के समय मे अपना 21 जन्मदिन परिवार व दोस्तो के साथ न मनाकर समिधा बालगृह (सालेरा)में नन्हे मुन्ने बच्चो के साथ भोजन पैकेट ,चॉकलेट, बिस्किट, ड्राइंग बुक और कलर,और बालगृह के लिए फर्स्ट एड किट वितरण कर मनाया । उनके साथ उनके मित्र मयंक शुभम उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी ने कोरोना महामारी के चलते आमजन के लिए स्वस्थ रहने की कामना की।