जयपुर। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के तात्कालिक पूर्वानुमान के अनुसार सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, झुंझुनू, चूरू,सीकर, नागौर, बीकानेर ,जैसलमेर, बाडमेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन,आकाशीय बिजली के साथ बूँदाबाँदी,हल्की बारिश की संभावना है। इस अवधि के दौरान जोधपुर,टोंक, बूंदी, बीकानेर जिलों में अचानक तेज हवाएं (अपेक्षित हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा) के साथ कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।