फतहनगर। तीखी धूप से मुरझा रही फसलों को इस वक्त पानी की दरकार है लेकिन बारिश है कि किसानों को तरसा रही है। बुधवार को दोपहर बाद करीब पौने तीन बजे मौसम का मिजाज अचानक बदला तथा तेज हवाएं चलने लगी। हवाओं के साथ बारिश की बौछारें शुरू हुई। बारिश की बौछारों के खण्डवृष्टि के रूप में होने से कहीं कहीं 5-10 मिनिट के लिए बारिश हुई। बारिश से सड़कें तर तो हुई लेकिन धूप में तपती सड़कें बारिश बंद होते ही सूख गयी। जहां कहीं भी खेतों में पानी गिरा है वहां इन बौछारों ने घी का काम किया है। ज्ञातव्य है कि बारिश के दगा दे जाने के बाद जिन किसानों के पास सिंचाई के लिए कुओं की सुविधा है उन्होने सिंचाईं का काम काफी पहले ही शुरू कर दिया था लेकिन जिन किसानों की फसलें बारिश के भरोसे ही है उनकी फसलों में काफी खराबा देखने को मिल रहा है।