फतहनगर। ताऊतै तूफान के चलते क्षेत्र का मौसम भी प्रभावित हुआ है तथा यहां पल-पल मौसम का मिजाज बदल रहा है। दिन में मंद गति से हवाएं चल रही थी लेकिन शाम होते-होते हवाएं तेज हो गई तथा बारिश की बूंदे शुरू हो जाने से मौसम काफी ठंडा हो गया।
इधर मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मद्देनजर प्रशासन ने लोगों को सावधान करने के लिए एहतियातन सुझाव शेयर किए हैं।
तहसील के समस्त पीईईओ को सूचित किया है कि अगले 2 दिन में मौसम विभाग के अनुसार तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है ।आप अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण करते हुए लोगों को जागरूक करते हुए निगरानी टीम के साथ निम्नलिखित कार्य किए जाने सुनिश्चित करावे :-
(१) अपने क्षेत्र में वायर या हार्डिंग लुज हो तो उन्हें हटावा दिया जावे।
(२) जहां पर लोहे या सीमेंट के पतरे लगे हो उन्हें वायर या रस्सी से बांधने के लिए कहा जावे।
(३) कोई भी घर से बाहर ना निकले और खासतौर से बच्चों का विशेष ध्यान रखा जाए।
(४) पशुओं को सुरक्षित स्थान पर बांधा जावे।
(५) बिजली के पोल के पास एवं वृक्षों के नीचे ना खड़े रहे।
अधिक बारिश पेड़ गिरने या किसी भी आपदा की स्थिति में आप तहसील के कंट्रोल रूम के फोन नंबर 02955 26 3234 पर फोन करेंएवं फोन करने के लिए कहे। इसके अलावा आपदा की स्थिति से निपटने के लिए कुछ अधिकारियों के फोन नंबर दिए जा रहे हैं उनसे भी संपर्क कर सकते हैं।
मयंक मनीष( आईएएस)(MO.no.8972249713) अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट SDMऑफिस मावली
संपर्क सूत्र:-
(1) तहसीलदार मावली:-9460361655
(2) विकास अधिकारी मावली:-9929333617
(3) उप तहसीलदार सनवाड़-9660654329
(4) नायब तहसीलदार मावली-9928963153
(5) पुलिस उप अधीक्षक-9414132045
(6) थानाधिकारी मावली-9413133122
(7) थानाधिकारी डबोक-9828132155
(8) थानाधिकारी घासा -7976287603
(9) थानाधिकारी फतहनगर -8290005711
(10)Shri Jagdish Chandra Paliwal-7742671718
(11) सहायक अभियंता मावली.avvnl-9413391767
(12) अधिशासी अधिकारी
NP. फतहनगर सनवाड़-9414260468
(13) कनिष्ठ अभियंता avvnl डबोक-9413391799