Home>>फतहनगर - सनवाड>>मौसम की मार से रबी फसलों का उत्पादन हुआ प्रभावित
फतहनगर - सनवाड

मौसम की मार से रबी फसलों का उत्पादन हुआ प्रभावित

फतहनगर। रबी फसलों का उत्पादन मौसम की मार के कारण इस मर्तबा खासा प्रभावित हुआ है।
इन दिनों गेहूं की फसल को निकालने का काम जोरों पर चल रहा है। पिछले दिनों मौसम में बार-बार हुए बदलाव ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी। पहले तो अत्यधिक शीत के कारण पाला पड़ा तथा बाद में जब फसलें पकने को आई तो बारिश एवं हवाओं के कहर ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। पिछले वर्ष की तुलना में गेहूं की पैदावार आधी भी नहीं हो पायी है। एक किसान ने बताया कि गेहूं का दाना पूरा नहीं भरा जिससे गेहूं की क्वालिटी भी काफी गिर गयी। इतना ही नहीं पिछले वर्ष दो बीघा खेत से 17 बोरी गेहूं लिया था लेकिन इस बार दो बीघा से महज 8 बोरी गेहूं की पैदावार ही मिल पायी। गेहूं के साथ साथ सूखला भी कम ही हो पाया जिससे आने वाले दिनों में मवेशियों के लिए चारे की काफी परेशानी रहने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!