फतहनगर। आज नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से चित्तौडग़ढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने चित्तौडग़ढ़ -उदयपुर -चित्तौडग़ढ़ यात्री ट्रेन को पुनः चलने हेतु बात की। इस पर रेल मंत्री ने शीघ्र ही यात्री ट्रेन चलाने का निर्देश दिया।
सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि सांसद सी.पी.जोशी के प्रयासों से चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्रवासियों को कोरोना के पश्चात फिर से यात्री ट्रेन की सुविधा मिलेगी। जो ट्रेन पहले चित्तौड़गढ़ से उदयपुर के मध्य प्रातः 5.45 बजे रवाना होकर प्रातः 8.35 बजे उदयपुर पहुँचती थी। पूर्व में इन स्टेशन चित्तौड़गढ़ -घोसुण्डा -नेतावल -पाण्डोली -कपासन -भूपालसागर -फतहनगर -मावली जं. -भीमल -खेमली -देबारी -राणाप्रतापनगर -उदयपुर सिटी पर रूकती थी तथा उदयपुर से सांय 7.30 बजे रवाना होकर रात्रि 10.35 बजे चित्तौड़गढ़ पहुँचती थी पूर्व में इन स्टेशन उदयपुर सिटी -राणाप्रतापनगर -देबारी -खेमली -भीमल -मावली जं. -फतहनगर -भूपालसागर -कपासन -पाण्डोली -नेतावल -घोसुण्डा -चित्तौड़गढ़ पर रूकती थी। यह ट्रेन शीघ्र ही क्षेत्रवासियों के लिये उपलब्ध होगी। इससे रोजमर्रा हो चाहे चिकित्सालय जाना हो चाहे नौकरी पेशा लोग एवं सभी के लिए सुविधाजनक रहेगी।