https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। मेवाड़ यादव समाज सामूहिक विवाह समिति की बैठक रविवार को आवरी माता प्रांगण फतेहनगर में समिति अध्यक्ष श्यामलाल यादव की अध्यक्षता में हुई जिसमे मुख्य अतिथि विवाह समिति के पूर्व अध्यक्ष बालूराम यादव, विशिष्ट अतिथि गोवर्धन यादव,काशीराम यादव रहे। बैठक में 10वें सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर चर्चा हुई तथा 3 व 4 मई 2020 को सनवाड में रखना तय हुआ। अध्यक्ष श्यामलाल यादव ने बैठक में बताया कि अभी तक 21 जोड़े से ज्यादा तैयार है तथा अभी और भी पंजीयन होने बाकी है। विवाह पंजीयन 20 अप्रेल 2020 तक होंगे। बैठक में विवाह सम्मेलन सम्बन्धी व्यवस्थाओं के बारे में अलग अलग कमेटियों का गठन किया गया। सभी को विवाह सम्मेलन को सफल बनाने हेतु जिम्मेदारी दी गई। बैठक में विवाह समिति सयोजक विष्णु यादव, सचिव अनिल यादव, पूर्व अध्यक्ष सुखदेव यादव, युवा संस्थान अध्यक्ष डॉ अर्जुन यादव, पूर्व अध्यक्ष गोपाल यादव, भीमराज यादव, विनोद यादव, सतीश यादव, रोड़ीलाल यादव, हजारी लाल यादव, सुरेंद्र यादव,अरुण यादव, अर्जुन यादव,भोलेशंकर यादव, सुवीर यादव, मांगी लाल यादव आदि समाजजन मौजूद रहे। उक्त जानकारी विवाह समिति के मीडिया प्रभारी दीपक यादव ने दी।