Home>>फतहनगर - सनवाड>>“युगानुकूल नवरचनाओं के लिए तैयार किए जाएंगे कार्यकर्ता – निंबाराम”
फतहनगर - सनवाड

“युगानुकूल नवरचनाओं के लिए तैयार किए जाएंगे कार्यकर्ता – निंबाराम”

राजस्थान, 19 मई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजस्थान क्षेत्र के तीनों प्रान्तो के स्वयंसेवकों का “कार्यकर्ता विकास वर्ग – प्रथम” का शुभारम्भ वैशाख शुक्ल एकादशी को कोटा में हुआ। वर्ग के प्रारम्भ में वर्ग के सर्वाधिकारी जगदीश सिंह राजपुरोहित जोधपुर, राजस्थान क्षेत्र के प्रचारक निंबाराम तथा वर्ग के पालक अधिकारी मनोज कुमार ने भारतमाता के चित्र के समक्ष पुष्पार्पित एवं दीप प्रज्ज्वलन कर वर्ग का विधिवत शुभारंभ किया। 
वर्ग की जानकारी देते हुए प्रचार प्रमुख राजेन्द्र लालवानी ने बताया कि इस वर्ग में राजस्थान की संघ रचना के 22 विभागों से 359 शिक्षार्थी सहभागिता कर रहे हैं। 
स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए श्री निंबाराम ने कहा कि संघ की 99 वर्ष की यात्रा में आपातकाल व कोरोनाकाल को छोड़कर प्रतिवर्ष ग्रीष्मकालीन अवकाश में संघ के प्रशिक्षण वर्ग लगते आए हैं ।
“कार्यकर्ता विकास वर्ग- प्रथम” विशेष रूप से प्रवासी कार्यकर्ता अर्थात एक शाखा से अधिक शाखाओं की  जिम्मेदारी निभाने वालों के लिए यह प्रशिक्षण है।कार्यकर्ता की गुणवत्ता का श्रेष्ठ स्तर निर्माण हेतु प्रशिक्षण वर्गों  की महत्वपूर्ण भूमिका होती है,कार्यकर्ता की गुणवत्ता बढ़ने से कार्य की गुणवत्ता स्वत: बढ़ती है ।  प्रशिक्षित एवं योग्य कार्यकर्ता का प्रभाव कार्य क्षेत्र में भी दिखाई देता है।  आज के समय में समाज परिवर्तन व सज्जन शक्ति को जोड़ना संघ शताब्दी वर्ष में कार्य का मुख्य लक्ष्य है। विकास वर्ग में समाज परिवर्तन की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया जाएगा । इस हेतु कार्यकर्ता के व्यवहार में  पंच परिवर्तनों पर आग्रह किया जा रहा है जो समाज परिवर्तन हेतु आवश्यक हैं ।संघ शताब्दी वर्ष में कार्य विस्तार व दृढ़ीकरण तथा समाज से अधिक से अधिक सम्पर्क व संवाद के द्वारा विचार से  शत प्रतिशत समाज को जोड़ने का प्रयास प्रवासी कार्यकर्ताओं के माध्यम से किया जाएगा ।”कार्यकर्ता विकास वर्ग – प्रथम” कोटा में 40 प्रबंधक, 43 शिक्षक व 22 विभाग प्रमुख उपस्थित हैं। वर्ग में सेवा, संपर्क व प्रचार का व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ।
“डिजीटल प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ” इस अवसर पर क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम  द्वारा वर्ग में प्रचार की गतिविधियों के प्रदर्शनी हेतु स्मार्ट स्क्रीन बोर्ड के द्वारा प्रचार की प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!