https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। हाइवे चैकड़ी से पालिका परिसर तक के रास्ते की दुर्दशा पर लोग सोशल मिडिया के जरिए खासी नाराजगी जता रहे हैं। एक सप्ताह पूर्व ही एक युवक शाम के वक्त इस बदहाल सड़क के कारण बाइक से गिर कर चोटिल हो गया। युवक के चेहरे पर गहरी चोट लगी। यह तो एक बानगी है। यहां रोजाना लोग गिर कर चोटिल हो रहे हैं तथा जिम्मेदार लोग इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। पिछले दिनों ही विधायक धर्मनारायण जोशी को इस क्षेत्र के व्यापारियों ने मौके पर ले जाकर सड़क की दुर्दशा दिखायी थी। हालांकि विधायक के दौरे के ठीक बाद ही युवक के गिरने की घटना हो गई। लोग चाहते हैं कि इस सड़क के हालात किसी की जान जाने से पहले सुधर जाएं। इस सड़क का शांति प्लाजा के सामने तो हालात यह है कि अनजान बाइक सवार सड़क के बीच गढ्ढों से अनजान आता है तथा गिर कर चाटिल हो जाता है। रात के अंधेरे में सामने से वाहन की लाइट के कारण स्थिति और खराब रहती है। इस रास्ते पर दरीबा खदान की वजह से अति व्यस्ततम आवागमन रहता है तथा छोटे-मोटे वाहन एवं साइकिल सवार ही इसमें चोटिल हो रहे हैं। विभाग के जिम्मेदार अफसरों को इस मामले में जागने की जरूरत है।