मावली. राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव के आयोजन को लेकर उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी पुनवाड़िया की अध्यक्षता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मावली जंक्शन में तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। युवा महोत्सव का आयोजन 13 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे से पी एम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मावली जंक्शन में किया जाएगा। बैठक में युवा महोत्सव की व्यवस्था संबंधी विभिन्न कार्यों पर चर्चा कर प्रभारी नियुक्त किए गए। प्रभारी के सहयोगार्थ समितियों का गठन किया गया। युवा महोत्सव में पंजीयन करने वाले 15 से 29 वर्ष के युवा प्रतियोगी भाग लेंगे। युवा महोत्सव में एकल लोक नृत्य, एकल लोकगीत, समूह लोक नृत्य, समूह लोकगीत, कविता, चित्रकला, कहानी लेखन, आशुभाषण, वस्त्र परिधान कला, हस्तकला, कृषि उत्पादन नवाचार, थेमेटिक दुर्लभ कला प्रदर्शन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। बैठक में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार,अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र चौधरी, कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी मोहनलाल स्वर्णकार, पर्यवेक्षक देवेंद्र कुमार, सह प्रभारी उमेश माहेश्वरी, प्रदीप सिंह नेगी, भान सिंह राव, मनोज समदानी, मीठालाल लोहार, कैलाश मेघवाल, श्रीमती गरिमा पुरोहित, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी करण सिंह राव, संदर्भ व्यक्ति सोहनलाल बुनकर, लेखाकार आशीष कुमावत, प्रहलाद बडगूजर, चंद्रशेखर चौधरी,सुधीर कुमार शर्मा, शैलेश कोठारी, शंकर लाल जाट, स्थानीय संघ सचिव राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ मावली राजवीर सिंह, सुनील विजयवर्गीय, अभय कुमार जैन,शंकर लाल,कमल सिंह आदि उपस्थित रहे।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>युवा महोत्सव को लेकर आयोजित बैठक में बनी कार्य योजना, कार्मिकों को सौंपी जिम्मेदारियां
फतहनगर - सनवाड