मावली ।
भारतीय जनता युवा मोर्चा मावली मण्डल के नव नियुक्त मण्डल अध्यक्ष मनोज पुजारी का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उपरना ओर पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया एवम पुजारी की नियुक्ति पर कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया । स्वागत करने वाले में भाजयुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रकाश डांगी, पूर्व मण्डल महामन्त्री जयेश जेन,मण्डल उपाध्यक्ष बंसीलाल पालीवाल,जतिन टेलर,एडवोकेट दिनेश चंद्र पालीवाल,सुरेश पुजारी ,नवल सिंह झाला, भरत विजयवर्गीय ,संजय पुजारी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।