चित्तौड़गढ़ 2 मार्च/यूक्रेन में अध्ययनरत विद्यार्थियों की स्वदेश वापसी को लेकर केंद्र सरकार के ऑपरेशन गंगा अभियान के तहत चित्तौडगढ क्षेत्र के विद्यार्थियो की वापसी प्रारम्भ हो गई है।
यूक्रेन से लौटे छात्र महेश टांक का आज चित्तौडगढ सांसद सी.पी.जोशी ने सांसद जनसुनवाई केन्द्र पर उपरणा ओढा कर स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि संकट की इस घड़ी में भारत सरकार यूक्रेन में अध्ययनरत विद्यार्थियो की सुरक्षा और स्वदेश वापसी के लिए कृतसंकल्पित है। सांसद जोशी ने बताया कि संसदीय क्षेत्र के सभी विद्यार्थियो की सूचना पर शीघ्र मंत्रालय और दूतावास में संपर्क कर जल्दी स्वदेश वापसी के प्रयास किए जा रहे है ।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रघु शर्मा, श्रवण सिंह राव, भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रुद और छात्र के परिवारजन भी उपस्थित थे।