उदयपुर । रूस—यूक्रेन संकट के बीच राहत दे रही मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल । यूक्रेन में अध्ययनरत 20 बच्चे पहुंचे उदयपुर । डबोक एयरपोर्ट पर पहुंचे उदयपुर संभाग के बच्चे । दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट से पहुंचे हैं बच्चे । कलेक्टर ताराचंद मीणा व एडीएम सिटी अशोक कुमार खुद रिसीव करने पहुंचे एयरपोर्ट । कलक्टर व एडीएम ने सभी बच्चों का किया स्वागत ।कलक्टर ने बच्चों से की बात । उनके अध्ययन और यूक्रेन प्रवास के अनुभवों को पूछा । सरकार के खर्चें पर बच्चों को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, नाथद्वारा निवास पर भिजवाया । बच्चों व उनके परिजनों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार । भींडर एसडीएम रमेश सिरवी और बच्चों के परिजन रहे मौजूद ।