फतहनगर। कार्यकर्ताओं ने आज यूथ कांग्रेस अध्यक्ष नितेशपुरी गोस्वामी का भव्य स्वागत किया। इस दौरान सभी युवा कार्यकर्ताओं ने विधानसभा यूथ अध्यक्ष, मावली रोनक गर्ग का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान नगर अध्यक्ष थावरचंद बापना, पूर्व नगर अध्यक्ष, सत्यनारायण अग्रवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, वर्दी शंकर बुनकर, हमीदा बानू, पूर्व पार्षद वीरेंद्रसिंह रोजी, इब्राहिम मंसूरी, मदन प्रजापत,सुनील मूंदड़ा,महासचिव ओम प्रकाश बारबर, मुकेश पहाड़िया, इरशाद मंसूरी,गोवर्धन खटीक, राधेश्याम कुमावत, धर्मेश चपलोत, मोहम्मद बोहरा, आशुतोष दाधीच, ओमप्रकाश प्रजापत, संजयपूरी गोस्वामी, नरेश जाट, शिवम् कृष्णावत, अरुण यादव, रिंकेशपुरी गोस्वामी, रितिक सोनी,नितेश पहाड़िया देवेंद्र खटीक साहिल खटीक, चेतन पहाड़िया, संजय खटीक, राहुल बुनकर,अंकित पहाड़िया, चेतन खटीक, कुंदन बुनकर,चंदू बुनकर,राहुल खटीक, रवि खटीक, नितेश पहाड़िया, राहुल, ललित त्रिपाठी, राहुल त्रिपाठी, शरीफ भाई, रियाज हुसैन, सुनील यादव, सनवर खा,शरीफ भाई मंसूरी,रियाज भाई मंसूरी,रतनलाल,गोवेर्धन खटीक,लोकेश खटीक,अंकित खटीक,हेमंत मेघवाल,देवेंद्र सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।