फतहनगर। भाजपा मंडल फतहनगर सनवाड़ के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रविवार को सनवाड़ रोड़ स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया पार्क में योगाभ्यास किया गया जिसमें सभी अतिथियो का स्वागत किया गया। इस दौरान चेयरमेन राजेश चपलोत, अध्यक्ष नितिन सेठिया, महामंत्री अशोक मोर, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार बडगूजर,फूलचंद कुमावत,रोशन खटीक, पार्षद मुकेश खटीक, गोरधन सोनी , मुख्य शिक्षक जीवन आर्यवीर, बबलू विश्लोत, बाबू रजक,लोकेश आचार्य, गोपाल, भाविन, मोहित,हिमांशु,अंकित,रोहित,दीपक, रोशन,सूरज आदि उपस्थित रहे। योग शिक्षक जीवन लाल आर्यवीर के निर्देशन में सभी ने योगाभ्यास किया तथा स्वस्थ जीवन के लिए योग के महत्व को जाना। यह जानकारी लक्की आचार्य ने दी। योग दिवस पर लोगों ने अपने घरों पर परिवारजनों के साथ योग किया। विधायक धर्म नारायण जोशी ने उदयपुर में योग कार्यक्रम में शिरकत की।
फतहनगर - सनवाड