Home>>मावली>>रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मावली गांव के बालिका स्कूल में वार्षिकोत्सव सम्पन्न
मावली

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मावली गांव के बालिका स्कूल में वार्षिकोत्सव सम्पन्न

मावली। कस्बे के रावला चौक में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मावली गांव में आज वार्षिकोत्सव 2022 का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ विद्यालय की शैक्षिक, सहशैक्षिक व खेल गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र द्वारा पुरस्कृत किया गया।
मावली के पूर्व विधायक एवं वर्तमान प्रधान पुष्करलाल डांगी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित वार्षिकोत्सव में विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य नटवर लाल गुर्जर, मावली कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अशोक वैष्णव, उपसरपंच भूपेंद्र गुर्जर, राजस्थान कबड्डी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जालमचंद जैन, मावली किंग सेना युवा मोर्चा अध्यक्ष लव गुर्जर, राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सत्यनारायण सिंह, आजाद हुसैन, मुंशी खान, वार्ड पंच हीरालाल खटीक, घनश्याम पुजारी, श्यामलाल आमेटा, शंकरलाल खटीक, बसंतीलाल शोभावत सहित मावली के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य रोशनलाल मखीजा ने की। वार्षिकोत्सव में प्रधान डांगी ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के शैक्षिक वातावरण के साथ भौतिक सुंदरता व स्वच्छता की प्रशंसा करते हुए अन्य विद्यालयों को भी प्रेरणा लेने के लिए कहा। साथ ही विद्यालय में अन्य भौतिक सुविधाएं प्रदान करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर संस्था प्रधान रोशन लाल मखीजा द्वारा अतिथियों का सरोपा, उपरना व माल्यार्पण द्वारा स्वागत करने के साथ साथ विद्यालय के आरंभ से लेकर वर्तमान तक की स्थिति से अवगत कराते हुए अपने कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताते हुए विद्यालय में कक्षा कक्षों की कमी के बारे में अवगत कराया।
समारोह में भामाशाह व व्यवसाई ललित कुमार जैन द्वारा विद्यालय प्रार्थना स्थल पर टाइल्स लगवाने हेतु 25000रूपए की राशि देने की घोषणा की। साथ ही उपसरपंच भूपेंद्र गुर्जर द्वारा प्रार्थना स्थल पर चार पंखे, अन्य भामाशाह गोपाल रेगर के द्वारा प्रार्थना स्थल पर 15000 रूपए का ग्रेनाइट पत्थर, किंग सेना मावली अध्यक्ष लव गुर्जर द्वारा निर्धन छात्राओं की वित्तीय व स्टेशनरी की सहायता देने के साथ-साथ विद्यालय में खेल सामग्री देने की घोषणा की और विद्यालय के मेन गेट के साथ ही कक्षा कक्ष निर्माण का भी भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम के लिए समस्त पुरस्कार अनुष्का अकैडमी उदयपुर की तरफ से प्रदान किए गए।
इस अवसर पर सभी भामाशाह अतिथियों व समस्त विद्यालय स्टाफ को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मीनाक्षी शुक्ला, दिव्या शर्मा, गरिमा गौतम, गीता शर्मा, शब्बीर खान, मंजू चेचानी, सुरुचि, राधा विजयवर्गीय, शारदा खटीक, हेमलता राव, वसुधा, मोनिका, लता, पूजा, उर्मिला, प्रियंका, भंवरी आदि शिक्षकों के अलावा छात्राएं व बड़ी संख्या में अभिभावक तथा ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक शंकर लाल जाट व व्याख्याता दिव्या शर्मा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!