फतहनगर। ओमकार स्कूल लदानी का वार्षिकोत्सव ‘‘दर्पण‘‘ का आयोजन शुक्रवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल व्यास ने बताया कि इस आयोजन में नृत्यए फैशन शोए कवि सम्मेलन व बेस्ट स्टूडेन्ट जेैसी विभिन्न प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया। इन प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इनमें मिस्टर ओमकार सुमित पालीवाल व मिस ओमकार सुश्री पुष्पा जाट बनें। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के बालक-बालिका ध्रुव पालीवाल एवं निकिता कुंवर ने किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंध निदेशक निशान्त कोठारीए मुुख्य अतिथि भाजपा मण्डल अध्यक्ष नितिन सेठिया थे जबकि अध्यक्षता सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य मांगीलाल सांखला ने की। शेलेष पालीवाल, विशाल सोनी, अशोक जैन,फुलचंद कुमावत आदि बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।