https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर(राहुल चावड़ा)। अनन्य महोत्सव 2020, आचार्य श्री नानेश जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में समता युवा संघ, फतहनगर रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई महावीर अम्बेश गुरू पी.जी. काॅलेज, फतहनगर और लाॅयन्स क्लब, फतहनगर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मावली विधायक धर्मनारायण जोशी, महाविद्यालय सचिव मनोहरलाल कावड़िया, संचालक गजेन्द्र मेहता, समाजसेवी एवं व्यवसायी वर्धमान मारू, लाॅयन्स क्लब अध्यक्ष लाॅयन हरचरणसिंह, लाॅयन्स क्लब सचिव अशोक जैन, लाॅयन्स क्लब कोषाध्यक्ष गोपाल सोनी एवं महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. ललित कुमावत ने किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के तहत् महाविद्यालय के प्राध्यापकों, छात्र-छात्राओं एवं नगरवासियों ने उत्साहपूर्वक शिविर में रक्तदान किया। इस अवसर पर कुल 102 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्त संग्रहण आर.एन.टी. मेडिकल काॅलेज उदयपुर द्वारा किया गया। इस आयोजन में नगर के गणमान्य समाजसेवी एवं व्यवसायी वर्धमान मारू, मांगीलाल सांखला, विनोद धर्मावत, सुनिल सामोता,कल्याणसिंह पोखरना, मुकेश कावड़िया,सवाईलाल पोखरना, समता युवा संघ कार्यकर्ता कोमल लोढ़ा,पंकज सरूपरिया, प्रशांत डांगी, अजय तातेड़, कमलेश संचेती, मीत कावड़िया, धीरज सरूपरिया, महावीर कावड़िया, नरेन्द्रसिंह एवं समस्त लाॅयन्स और महाविद्यालय परिवार के लोग उपस्थित रहे।
शिविर संयोजक मनोहरलाल कावड़िया, अशोक जैन, हरचरण सिंह एवं महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. ललित कुमावत ने शिविर में रक्तदान हेतु आये सभी विद्यार्थियों,स्वयंसवकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, समता युवा संघ एवं लाॅयन्स क्लब सदस्यों को उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा महाविद्यालय संचालक गजेन्द्र मेहता ने आभार व्यक्त किया।