फतहनगर। रविवार को किंग सेना मातृभूमि धर्म संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर गगन सिंह राव के निर्देशानुसार शहीद दिवस के उपलक्ष्य मे रक्तदान शिविर का आयोजन फतहनगर नगरपालिका स्टेडियम में आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि किंग सेवा के गनेंद्रसिंह और मुख्य अतिथि चिकित्सा अधिकारी फतहनगर विजय जैन थे।
शहीद दिवस के उपलक्ष में किए गए रक्तदान शिविर के मुख्य आकर्षण रक्तवीर फतेहनगर पुलिस थाने के जांबाज सिपाहियों ने रक्त दिया और संदेश दिया की हर वह व्यक्ति जो 18 से 65 उम्र का है वह ब्लड दे सकता है। ब्लड देने से हार्ट की समस्या ना के बराबर होती है। रक्तदाता युवा वाहिनी से दीपक पालीवाल,यशवंत जाट,किंग सेना फतेहनगर से भुवनेश पुरी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत दुपट्टा ओढ़ाकर किया। इस अवसर पर पार्षद मनीष पालीवाल,विनोद धर्मावत, सुनील मूंदड़ा, नारायण मोर, सुरेश सोलंकी आदि उपस्थित थे। आए हुए सभी रक्तवीरो का स्वागत प्रशस्ति पत्र एवं उपरना ओढ़ाकर किया गया।