फतहनगर। यहां के अम्बेश पावनधाम पर आयोजित रक्तदान शिविर में 54 यूनिट रक्तदान किया गया।
स्वर्गीय अमृता कुंवर राणा निवासी देवाणा के 54 वें जन्मदिन पर उनकी पुत्री नीलम राणा द्वारा दूसरा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें रक्त दाताओं ने भारी उत्साह में उपस्थित होकर 54 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान हेतु महाराणा भूपाल चिकित्सालय के ब्लड बैंक से डॉक्टर कैलाश व मेडिकल टीम द्वारा शिविर का प्रबंधन किया गया। शिविर के दौरान पावनधाम संस्थान के मंत्री बलवन्तसिंह हिंगड़, स्थानकवासी जैन श्रावक संघ अध्यक्ष डॉ जैनेंद्र कुमार जैन,पावनधाम कोषाध्यक्ष पारसमल बापना, संपत बाफना डॉ ललित कुमावत, डॉ अर्चना सुरोलिया, किरण कुमावत, फतेहसिंह, देवेंद्र सिंह, भूपेंद्रसिंह,रविंद्र राणा,लक्ष्मीलाल खेरोदिया,संतोष देवी, नरेंद्र चंडालिया, राजेश त्रिवेदी, देवीलाल, लादूलाल, रुद्राक्ष कुमावत,रजनीश आदि उपस्थित थे।