फतहनगर। रक्षाबंधन पर सोमवार को यहां के विनायक नगर स्थित गणेशजी के मंदिर पर भक्तों द्वारा श्रृंगार किया गया। विनायक की विशाल प्रतिमा जिसे कंुभलगढ़ दरबार के नाम से जाना जाता है का पुजारी नंदलाल शर्मा एवं गणेश सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा श्रृंगार धराया गया। विनायक को रजत आभूषण पहनाए गए। मंदिर के संस्थापक गणपतलाल स्वर्णकार ने सपरिवार विनायक की पूजा अर्चना की एवं विनायक को राखी बांधी। पुजारी नंदलाल शर्मा द्वारा महा आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। आज विशिष्ट श्रृंगार के दर्शन लाभ लेने एवं विनायक को रक्षा सूत्र बांधने के लिए विनायक नगर समेत नगर से भी बड़ी संख्या में गणेश भक्त पहुंचे।
फतहनगर - सनवाड