फतहनगर। चित्तौड़गढ़ में रतन सोनी की हत्या के मामले में स्थानीय स्वर्णकार समाज ने शुक्रवार को आक्रोश व्यक्त करते ीुए नायब तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
समाज के भवन में बैठक का आयोजन किया गया जहां पर रतन सोनी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद समाज जुलूस के रूप में नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए सनवाड़ नायब तहसील पहुंचे जहां पर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में समाज अध्यक्ष चंचल स्वर्णकार,रामलाल सोनी,भंवरलाल सोनी,रमेश सोनी,पूर्व पार्षद गोवर्धन सोनी, मनोहरलाल सोनी,समाज संरक्षक गणपतलाल स्वर्णकार,रामेश्वरलाल,बद्रीलाल सोनी,समेत प्रमुख समाजजन उपस्थित थे।
फतहनगर - सनवाड