उदयपुर। जिला मजिस्ट्रेट तारा चंद मीणा ने आज शहर में आयोजित होने वाली जगन्नाथ यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।
आदेश के अनुसार घंटाघर थाना क्षेत्र में जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कलाल कार्यपालक मजिस्ट्रेट होंगे जिनका कार्यस्थल जगदीश चौक से घंटाघर, बड़ाबाजार होगा। धानमंडी थाना क्षेत्र में स्थानीय निकाय विभाग के उप निदेशक कुशल कोठारी तथा बड़गांव तहसीलदार सुरेन्द्र बिश्नोई कार्यपालक मजिस्ट्रेट होंगे जिनका कार्यस्थल मोचीवाड़ा, भड़भूजा घाटी, धानमंडी, तीज का चौक होगा।
ऐसे ही सूरजपोल और घंटाघर थाना क्षेत्र में गिर्वा उपखंड अधिकारी प्रतिभा वर्मा तथा बड़गांव नायब तहसीलदार गोविंद दान चारण भी तैनात रहेंगे और इनका कार्यस्थल मार्शल चौराहा, अस्थल मंदिर, कालाजी गोराजी, रंग निवास होकर भटियानी चौहटा से पुनः जगदीश मंदिर होगा। ऐसे ही हिरण मगरी, सूरजपोल और सवीना थाना क्षेत्र में टीएडी के अतिरिक्त आयुक्त अनिल शर्मा हिरण मगरी सेक्टर 7 स्थित जगन्नाथ मंदिर से रथयात्रा प्रारंभ से समाप्ति तक रहेंगे।
गिर्वा तहसीलदार सुरेश नाहर जगदीश चौक रथ यात्रा के आगे रहेंगे, बड़गांव नायब तहसीलदार हेमंत शर्मा जगदीश चौक रथ यात्रा के मध्य तथा गिर्वा नायब तहसीलदार जब्बरदान चारण जगदीश चौक रथ यात्रा के पीछे रहेंगे। कलक्टर ने निर्देश दिए हैं कि ये सभी अधिकारी कार्यस्थल पर समय से पहुंच कर एडीएम (शहर) को मोबाइल पर सूचित करेंगे। एडीएम (शहर) प्रभा गौतम को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए समग्र रूप से प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
–000–