फतहनगर । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तारावट (वल्लभनगर) में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस की 25 वी वर्ष गांठ मनाई गई । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय परिसर देश भक्ति गीत, राष्ट्रीय भाव से जुड़े नारों से गुंजायमान हो उठा।कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को नमन करते हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य के संभाग आयुक्त गोपाल मेहता मेनारिया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाचार्य सोहन सिंह भागरोत ने की ।विशिष्ट अतिथि भूतपूर्व सैनिक एवं हिंदी व्याख्याता साहबदिन खान, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भंवरलाल डांगी, विद्यालय के भामाशाह शोभालाल जाट, ओमप्रकाश टेलर थे । इस अवसर पर अतिथियों के हाथों विद्यालय में व्याख्याता के पद पर कार्यरत भारतीय सेना में 116 इंजीनियर यूनिट में 17 वर्ष तक अपनी सेवाएं देने वाले भूतपूर्व सैनिक साहबदिन खान का विद्यालय परिवार एवं हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड की ओर से स्काउट की केप एवं ऊपरना धारण करवा कर स्वागत देते हुए सलामी दी गई । वक्ताओं ने कारगिल युद्ध एवं उससे जुड़ी जानकारियां विद्यार्थियों को देते हुए बताया कि दुनिया के सर्वाधिक ऊंचाई वाले युद्ध क्षेत्र में किस प्रकार भारतीय सेना के जांबाज सैनिकों ने कठिनतम परिस्थितियों में भी 2 महीने चले युद्ध के बाद आज के दिन 26जुलाई 1999 को विजय हासिल की। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के संभाग सचिव गोपाल मेहता मेनारिया ने अपने संबोधन में कहा कि देश की सीमाओं पर सुरक्षा में तैनात बहादुर सैनिकों की बदौलत ही देशवासी अपने घरों में सुरक्षित हैं, हमें हमेशा सैनिकों का सम्मान करना चाहिए और देश की सेवा का जज्बा हर दम अपने मन में रखते हुए देश सेवा का कोई मौका हमें नहीं चूकना चाहिए। समाज सेवा व देश सेवा का एक बेहतरीन माध्यम स्काउटिंग है स्काउट संगठन बालकों में अनुशासन, कम साधनों और विषम परिस्थितियों में जीना, देश सेवा एवं भलाई के काम करना सीखना है । कार्यक्रम संचालक एवं हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के संभाग सचिव मदनलाल वर्मा ने अपना जोशीले उद्बोधन में कहा कि हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड पिछले कई वर्षों से अपनी सराहनीय सेवाएं देता आ रहा है जिसके राजस्थान में 6 लाख 70 हजार सदस्य हैं एवं संपूर्ण भारत में 51 लाख सदस्य सेवाएं दे रहे हैं। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड नर सेवा नारायण सेवा के ध्येय वाक्य पर कार्य करता है ,स्काउट हमेशा सेवा के लिए तैयार रहता है किसी भी परिस्थिति में वह पीछे नहीं हटता। इससे पूर्व अतिथियो को मुख्य द्वार से कार्यक्रम स्थल तक हिंदुस्तान स्काउट दल द्वारा प्रोटोकॉल के तहत ससम्मान लाया गया। इस अवसर पर कार्यवाहक सुरेंद्र सिंह गुर्जर,वीरेंद्र परिहार,भगवती लाल सालवी, मुकेश मेघवाल,अनीता डांगी,पुनीत शर्मा, हरीश मीणा, संदीप सिंह परमार, शिवराम गुर्जर, सुरेश जाट , विक्रम कुमार आसरमा, श्रवण कुमार, पंकज शर्मा, जयप्रकाश सैनी, रतनलाल गुर्जर, सुरेश कुमार जाट सहित विद्यार्थी तथा ग्रामीण मौजूद रहे। अंत में सामूहिक राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>राउमावि तारावट में कारगिल विजय दिवस की 25 वी वर्ष गांठ पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित
फतहनगर - सनवाड