फतहनगर । राकेश मानव सेवा संस्थान सनवाड़ ने एम्बुलेंस के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी करते हुए जरूरत मंदों से आग्रह किया है कि वे आपातकाल में हेल्पलाईन नं. 7073920594 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।
एम्बुलैंस का गत दिनों लोकार्पण हुआ था तथा यह न्यूनतम दर पर सेवा के लिए उपलब्ध रहेगी ।