फतहनगर। राज्य सरकार की निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत मावली ब्लाॅक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों को ब्लाॅक नोडल मावली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से सोमवार को साइकिलें देने की शुरूआत की गयी। मावली मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार ने प्रथम दिवस साइकिलों की रवानगी की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती कैलाश मेघवाल,मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से पंकज कुमार जोशी,वितरण प्रभारी शिवशंकर आमेटा,रामरतन कोठारी,शंकरलाल चावड़ा,संजय कुमार गहलोत,पंखीलाल सहित विभिन्न पीईईओ विद्यालयों से साइकिलें प्राप्त करने आए शिक्षक मौजूद थे। विद्यालय के द्वितीय परिसर से आज 19 पीईईओ एवं यूसीईईओ के प्रतिनिधियों को 500 से भी अधिक साइकिलें प्रदान की गयी। मंगलवार को भी तय कार्यक्रमानुसार विजनवास,नांदवेल,खेमली,सांगवा,वारणी,पलाना कलां,सिन्दू,महुड़ा,पलाना खुर्द,धुणीमाता,गुड़ली, मेड़ता,डबोक,नामरी,तुलसीदास की सराय,थामला,घासा,धोलीमंगरी व वीरधोलिया पीईईओ विद्यालयों को साइकिलें प्रदान की जाएगी। इस बार साइकिलों का रंग फिर बदला गया है। गत वर्ष मिली साइकिलें ब्लैक थी जबकि इस बार की साइकिलें भगवा रंग की है।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>राजकीय विद्यालयों में पहंुची निःशुल्क साइकिलें,मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी ने की रवानगी
फतहनगर - सनवाड