फतहनगर। पालिका क्षेत्र के सनवाड़ कस्बा स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के नवनिर्मित प्रवेश द्वार का भामाशाह बड़ालमिया परिवार द्वारा लोकार्पण किया गया। विद्यालय के इस प्रवेश द्वार का निर्माण भामाशाह मांगीलाल,अनिल कुमार,पुष्पेन्द्र कुमार बड़ालमिया द्वारा स्व. रंगलाल एवं स्व. हुलासबाई बड़ालमिया की स्मृति में करवाया गया। समारोह में पालिकाध्यक्ष श्रीमती मंजु भील,उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया एवं बड़ालमिया परिवार मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता संस्था प्रधान भानसिंह ने की जबकि मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार,भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष गणपतलाल स्वर्णकार,पूर्व पालिकाध्यक्ष सुनील डांगी अति विशिष्ट अतिथि थे। पीटीए अध्यक्ष पारस तातेड़,एसडीएमसी अध्यक्ष मदन तेली,शांतिलाल चण्डालिया,बाबुलाल उनिया,मुकेश खटीक,पार्षद विनोद यादव,राजेश गर्ग,उ.मा.वि. प्रधानाचार्य सुरेशचन्द्र खटीक,राजेन्द्र उनिया,गोपाल सोनी आदि विशिष्ट अतिथि थे। विद्यालयी स्टाफ द्वारा भामाशाह एवं अतिथियों का स्वागत किया गया।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>राजकीय विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार का बड़ालमिया परिवार द्वारा किया गया लोकार्पण
फतहनगर - सनवाड