Home>>चित्तौडगढ़>>राजन को दिल्ली में मिला गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता सम्मान
चित्तौडगढ़

राजन को दिल्ली में मिला गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता सम्मान

आकोला। नयी दिल्ली स्थित हिन्दी भवन,में गत दिनों युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच (पंजीकृत न्यास ) के तत्वावधान में अष्टम अखिल भारतीय साहित्य महोत्सव, साहित्यकार सम्मान एवं पुस्तक लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता भारत सरकार के पूर्व रक्षा सचिव योगेंद्र नारायण ने की। पूर्व आईएएस अधिकारी और ग़ज़लकार श्री विनोद प्रकाश गुप्ता मुख्य अतिथि रहे। ख्यातनाम पत्रकार अरविंद कुमार सिंह अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में रहे।
इस अवसर पर सृजन, संपादन, समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए राजकुमार जैन राजन को साहित्यिक पत्रकारिता के लिए प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र, साहित्य व नगद राशि प्रदान कर गणेश शंकर विद्यार्थी साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान से समादृत किया गया। इस अवसर पर हिन्दी साहित्य की समस्त विधाओं एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले व्यक्तियों के साथ ही आयोजन में वर्ष -2021 का भारतेन्दु हरिश्चंद्र शीर्षस्थ सम्मान हिन्दी के ख्यात व्यंग्यकार सुभाष चंदर(गाजियाबाद) को प्रदान किया गया। इसके साथ ही चंद्रलता यादव (गुरुग्राम) आशा पांडे ओझा (उदयपुर) ,वंदना गोयल (फरीदाबाद) ,डॉ. आभा सिंह, (नागपुर) ,राजेन्द्र सिंह अरोरा उर्फ दिलदार देहलवी (दिल्ली), मीनाक्षी भटनागर (नोएडा) श्रीमती रजनी रामदेव (दिल्ली), आचार्य मार्कंडेय शारदेय (पटना), रघुराज सिंह कर्मयोगी (कोटा) एवं सविता वर्मा ग़ज़ल (मुजफ्फरनगर) को भी इस अवसर पर विभिन्न सम्मानों से सम्मानित किया गया ।इस आयोजन में अनेक साहित्यकार एवं साहित्यप्रेमियों ने भाग लिया। चार घंटे तक चले इस कार्यक्रम के आरंभ में महासचिव ओमप्रकाश शुक्ल ने संस्था की वर्ष 2021 की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। चुनिंदा कवियों और कवयित्रियों द्वारा शानदार काव्यपाठ भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पवन विजय ( एसोसिएट प्रोफेसर, इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय ) ने अपनी उत्कृष्ट शैली में किया द्य महासचिव ओम प्रकाश शुक्ल ने सभी अतिथियों एवं आमत्रित साहित्यकारों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!