फतहनगर। शनिवार को फतहनगर निवासी अंकुर पारीक की पुस्तक ‘राजस्थानी फुलझड़ी’ का जयपुर के सांगानेर स्थित प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान क्लास 24 के सभागार में गरिमामय विमोचन समारोह सम्पन्न हुआ। देष के विख्यात अरिहन्त प्रकाषन द्वारा प्रकाषित सामान्यज्ञान की यह मेगा बुक आरएएस सहित राजस्थान प्रदेष स्तरीय सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की आल इन वन कृति है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष राजीव चैधरी थे। मंचस्थ अतिथियों में भूवनेष शर्मा,सीईओ क्लास 24, करण सीई ओ जोनटेक, ओमप्रकाष -सहयोग संस्था, लेखक के पिता डाॅ.बनवारी पारीक ‘नवल’, उमेष चैहान, गणेषलाल, प्रदीप कुमार आदि थे। रामलाल, कानाराम, अरिहंत के विजय सिरोही, पोडवालर, सैंकड़ों विद्यार्थियों व अभिभावकांे ने भी कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता की। मां शारदे की वंदना एवं राष्ट्रगान के मध्य आयोजित इस गरिमामय अनुष्ठान में इस मेगा बुक का गागर में सागर होना इत्यादि मुद्दों पर प्रकाष डाला गया। यह पुस्तक आगामी आरएएस आदि सभी परीक्षाओें के लिए रामबांण औषधि साबित होगी। संयोजक गौरव शर्मा तथा सलोनी ने कार्यक्रम का समापन किया।