Home>>फतहनगर - सनवाड>>राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघः प्रांतीय पदाधिकारियों की बैठक में शिक्षक समस्याओं पर चर्चा
फतहनगर - सनवाड

राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघः प्रांतीय पदाधिकारियों की बैठक में शिक्षक समस्याओं पर चर्चा

फतहनगर। राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ के प्रांतीय पदाधिकारियों की बैठक जयपुर में आयोजित हुई जिसमें प्रांतीय सम्मेलन में तैयार किए गए 21 सूत्रीय मांग पत्र एवं अन्य शिक्षक समस्याओं पर चर्चा की गई। अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. खेमराज कडेला ने की। मुख्य अतिथि अंबेडकर विचार मंच के चित्तौड़ के जिलाध्यक्ष छगनलाल चावला थे। बैठक के बाद सभी पदाधिकारी राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से मिलने पहुंचे। इस अवसर पर कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर का अभिनंदन किया गया। मौके पर उन्हें शिक्षकों की मांगों से अवगत कराया गया। बैठक का संचालन उदयपुर जिलामंत्री कैलाश चंद्र खटीक ने किया। इस दौरान प्रांतीय महामंत्री डॉ. मदन मेघवाल, प्रदेश मंत्री रतनलाल खटीक, प्रदेश मंत्री छगन लाल अरनाय सांचैर, किशनलाल खटीक चित्तौड़गढ़, वसराम मेघवाल सांचैर, हजारीमल पारीक सांचैर, गोपाल सिंह मीणा चित्तौड़गढ़, जवान सिंह मीणा चित्तौड़गढ़, पूरन सिंह मीणा, उदय सिंह मीणा, जवानाराम सांचैर, प्रकाश मेघवाल चित्तौड़गढ़, श्यामलाल मीणा चित्तौड़गढ़ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!