श्रीपतिनगर,उदयपुर। उदयपुर सीमेंट मजदूर संघ के सरंक्षक जगदीश राज श्रीमाली के राजस्थान इंटक के अध्यक्ष पद पर लगातार तीसरी बार निर्विरोध निर्वाचित होने के उपरांत उदयपुर सीमेंट वर्क्स में प्रथम बार आगमन पर “उदयपुर सीमेंट मजदूर संघ परिवार” की ओर से श्रमिक साथियों ने फेक्ट्री परिसर गार्डन में श्रीमाली का स्वागत एवम अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया।श्रीमाली के आगमन पर सर्वप्रथम क्षेत्र के कांग्रेस नेतागण शंकर लाल चौधरी,रमेश चंद्र पालीवाल,मांगी लाल मेघवाल,विजय चौहान व रमेश प्रजापत आदि कार्यकर्ताओं ने विजय चौहान की होटल पर श्रीमाली को मेवाड़ी पगड़ी व उपरणा पहना कर स्वागत किया इसके उपरांत सीमेंट फैक्ट्री के मैन गेट पर संघ कार्यसमिति पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों ने श्रीमाली को उपरणा पहना कर स्वागत का शुभारंभ कर ढ़ोल नगाड़ों के साथ सैंकड़ों श्रमिकों ने जुलूस के रूप में व श्रीमाली के सम्मान में गुलाब के फूलों की वर्षा करते हुए और नारेबाज़ी करते हुए सभा स्थल तक लेकर गए।स्वागत समारोह श्रीमाली के मुख्य आतिथ्य में शुरू हुआ व कार्यक्रम की अध्यक्षता कंपनी के एच.आर.हेड शशिकांत कुमार ने की और बतौर विशिष्ठ अतिथि टेक्निकल हेड दीपक शर्मा,माइंस के वरिष्ठ महाप्रबंधक डी. के.अरोड़ा,राजस्थान इंटक के प्रदेश कोषाध्यक्ष ख्याली लाल मालवीय,यूथ इंटक प्रदेशाध्यक्ष नारायण गुर्जर,इंटक सेवादल प्रदेशाध्यक्ष शंकर सालवी,उदयपुर इंटक जिलाध्यक्ष हरि सिंह खरवड़ और संघ अध्यक्ष गौतम आमेटा उपस्थित थे।श्रीमाली के स्वागत सम्मान में संघ पदाधिकारियों ने साफा उपरणा पहना कर व 5 किलो फूलों की माला पहना कर और स्मृति स्वरूप श्रीनाथ जी की तस्वीर भेंट की और सभी श्रमिक साथियों ने फूलों की माला पहना कर श्रीमाली का स्वागत किया।समारोह में श्रीमाली ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मैंने अपनी कर्मभूमि उदयपुर सीमेंट से ही वर्ष 1983 से श्रमिकों की सेवा करना शुरू किया और प्रदेश के श्रमिकों के विश्वास व सहयोग से और धुनिमाता जी के आशीर्वाद से तीसरी बार इंटक प्रदेशाध्यक्ष पद पर प्रदेश के श्रमिकों ने मुझे नवाज़ कर श्रमिकों की सेवा करने का सुअवसर प्रदान किया है।श्रीमाली ने ओर कहा कि उदयपुर सीमेंट के श्रमिक साथियों सहित प्रदेश के समस्त श्रमिक साथियों ने मुझ पर विश्वास कर मुझे इंटक प्रदेश अध्यक्ष की पुनः जिम्मेदारी दी है,मैं दिन रात अनवरत मेहनत कर आप श्रमिकों की सेवा करने का भरोसा दिलाता हूं और मेरी कर्मभूमि उदयपुर सीमेंट की फैक्ट्री और माइंस के सभी श्रमिक साथियों के उज्वल भविष्य के लिए आप सभी के सहयोग से आपकी भावना अनुरूप काम व सेवा करने की भरसक कोशिश करूंगा।इस अवसर पर ख्याली लाल मालवीय,नारायण गुर्जर व हरि सिंह खरवड़ ने अपने सम्बोधन में श्रमिक साथियों को विश्वास दिलाया कि प्रदेश के 9 लाख श्रमिकों का विश्वास व सहयोग श्रीमाली के साथ होने से उदयपुर सीमेंट के श्रमिकों के कल्याण में श्रीमाली अवश्य सफल होंगे जिसका उदाहरण है कि 12 वर्षो से बंद उदयपुर सीमेंट फैक्ट्री को पुनः चलवाने में श्रीमाली व उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा और इनका व इनकी टीम के सदस्यों के सकारात्मक सहयोग से श्रमिकों उद्योग में कार्यरत सभी श्रमिकों का कल्याण हो रहा है और भविष्य में भी होता रहेगा।कार्यक्रम का संचालन संघ महामंत्री मांगी लाल प्रजापत ने किया और धन्यवाद संघ अध्यक्ष गौतम आमेटा ने दिया।समारोह में भारी तादात में सैंकड़ों श्रमिकों ने बड़े उत्साह व गर्मजोशी से शिरकत की।समारोह के अंत में श्रीमाली के तीसरी बार इंटक प्रदेशाध्यक्ष बनने की खुशी में मिष्ठान का वितरण किया गया।