जयपुर। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि राजस्थान को आज से 10 साल पहले 600 करोड़ मिलते थे। अब राजस्थान को 9532 करोड़ का अनुदान रेलवे से मिल रहा है। राजस्थान के 82 रेलवे स्टेशनों का वर्ल्ड क्लास स्टेशन के तौर पर निर्माण किया जाएगा। इनमें आबू रोड, अजमेर, अलवर , आसलपुर, जोबनेर, बालोतरा,बांदीकुई, बारां, बाड़मेर, ब्यावर, भरतपुर, भवानी मंडी, भीलवाड़ा, विजयनगर, बीकानेर, बूंदी, चंदेरिया, छबड़ा, चित्तौड़गढ़ जंक्शन, चूरू , रतानिया कला, देशनोक, डेगाना, डीडवाना, फालना, फतहनगर, गांधीनगर जयपुर, फतेहपुर शेखावाटी, गंगापुर सिटी शामिल है।
Home>>देश प्रदेश>>राजस्थान के 82 रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास बनेंगे, फतहनगर का रेलवे स्टेशन भी इसमें शामिल
देश प्रदेश