*साहित्यकार परदेशी की स्मृति में होगा आयोजन*
*पत्रकारिता जगत की वर्तमान चुनौतियां’ विषय पर होगी परिचर्चा*
उदयपुर 8 अक्टूबर। प्रदेश के पत्रकार, लेखक और साहित्यकारों के वैचारिक क्रांति के रजिस्टर्ड मंच ’राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम’ द्वारा 13 अक्टूबर, गुरुवार को सुबह 11 बजे से सूचना केन्द्र सभागार में वरिष्ठ साहित्यकार परदेशी (मन्नालाल शर्मा) की स्मृति में ’पत्रकारिता जगत की वर्तमान चुनौतियां’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन होगा। इस परिचर्चा में चुनिन्दा आमंत्रित पत्रकार, लेखक, साहित्यकार और प्रबद्वजन भाग लेंगे।
फोरम के संस्थापक अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अनिल सक्सेना ने बताया कि फोरम द्वारा पिछले 11 वर्षों में दिल्ली सहित राजस्थान प्रदेश के विभिन्न जिलों में पत्रकार सेमिनार, पत्रकार गोष्ठियां और पत्रकार परिचर्चाओं का आयोजन किया गया है।
वर्ष 2021 से फोरम ने नवाचार करते हुए दिवंगत पत्रकार, लेखक और साहित्यकारों की स्मृति में विभिन्न विषयों पर प्रदेश के प्रत्येक जिले में पत्रकार परिचर्चा का आयोजन करना शुरू किया है। इसके तहत जयपुर में वीर सक्सेना, अलवर में ईशमधु तलवार, भीलवाड़ा में डाॅ. शिवकुमार त्रिवेदी, प्रतापगढ़ में अनुपम परदेशी, अजमेर ब्यावर में अतुल सेठी, भरतपुर में मनोहर लाल मधुकर, जयपुर में मुंशी प्रेमचन्द और वशिष्ठ कुमार की स्मृति में पत्रकार परिचर्चा का सफलता पूर्वक आयोजन किया जा चुका है। यह मुहिम प्रदेश भर में जारी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्र लिखकर फोरम के नवाचारों की सराहना की है।
—000—
उदयपुर