Home>>फतहनगर - सनवाड>>राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ ने की ग्रामीण ओलंपिक की आयोजन तिथि आगे बढ़ाने की मांग
फतहनगर - सनवाड

राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ ने की ग्रामीण ओलंपिक की आयोजन तिथि आगे बढ़ाने की मांग

शारीरिक शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए खेल मैदान पानी में डूबने अधिकांश में पानी भरा हुआ है,

ग्रामीण भी पहले घर बार को संभालने में व्यस्त,

बिपरजॉय तूफान का कहर के कारण सरपंच ,पटवारी, ग्राम विकास आदि अधिकारी भी लगे हुए हैं राहत कार्यों में ।
ऐसे में ग्रामीण ओलंपिक जुलाई में करने का अनुरोध.

भटेवर वल्लभनगर।
राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ ने ग्रामीण और शहरी ओलंपिक प्रतियोगिता की आयोजन तिथि आगे बढ़ाने की मांग की है । संघ के प्रदेश महामंत्री भैरू सिंह राठौड़ ने बताया कि राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , शिक्षा मंत्री श्री बी डी कल्ला को ज्ञापन मेल कर प्रतियोगिता आयोजन की तिथि 23 जून से आगे बढ़कर जुलाई माह में करवाने की मांग की। ज्ञापन में बताया की गतवर्ष ग्रामीण ओलम्पिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन सफल हुआ और खेल जगत में नये आयाम स्थापित हुए, इस वर्ष ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन 23 जून 2023 से प्रस्तावित है, जिसमें पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी व शारीरिक शिक्षक की भूमिका मुख्य है,।शारीरिक शिक्षक खेल मैदान तैयार करवा दिये है। अध्यापकों व शारीरिक शिक्षको ने ग्रीष्मावकाश के दौरान विभिन्न खेलों में भाग लेने वाले सभी आयु वर्ग के आम खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन का कार्य करने में भारी परेशानी का सामना करते हुए भी क्षेत्र से संपन्न करवाया क्योंकि शिक्षा अधिकारी,
अध्यापक एवं शारीरिक शिक्षक अपने मूल गांव से प्रदेश के दूर दराज स्थानों पर पदस्थापित है,।
बिपरजॉय तूफान का कहर ग्रामीण ओलंपिक तक सरपंच पटवारी ग्राम विकास अधिकारी लगे हुए हैं राहत कार्यों में शारीरिक शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए मैदान पानी में डूब गए हैं अधिकांश खेल मैदान में पानी भरा हुआ है ग्रामीणों की प्राथमिकता भी पहले घर बार को संभालने में ऐसे में ग्रामीण ओलंपिक जुलाई में करने का अनुरोध किया गया
राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ के जिला मीडिया
गोपाल मेहता मेनारिया ने बताया कि राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ ने पुरजोर मांग की है कि ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन 23 जून से करवाने के स्थान पर आगे बढ़ाते हुए जुलाई माह में करवाई जाए। संगठन के पदाधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि राजस्थान का शारीरिक शिक्षक पूरी निष्ठा और समर्पण से अपने कर्तव्य पर खरा उतरेगा। ज्ञापन की प्रतिलिपि
खेल मंत्री ,अध्यक्ष राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद को भी भेजी गई है। इस अवसर पर हीरालाल सुथार ,गोवर्धन सिंह झाला ,लक्ष्मण दास वैष्णव संजय पंड्या,बाबूलाल रावत, जगन्नाथ सिंह चुंडावत ,विजय मेनारिया ,बलवीर सिह राठौङ, गणपत सिंह झाला, मदन सुथार, दीपा झाला, पायल कुमावत ,मेवा मीणा, लीला लक्षकार सहित कई शारीरिक शिक्षक उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!