फतहनगर। राजस्थान शिक्षक संघ(राष्ट्रीय) की उदयपुर जिले की 10 उपशाखाओं के निर्वाचन की प्रक्रिया रविवार को होगी। संघ के जिला निर्वाचन अधिकारी रमेशचन्द्र पुरोहित ने इसके लिए कार्यक्रम जारी करते हुए चुनाव अधिकारी एवं पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। तय कार्यक्रमानुसार भीण्डर उप शाखा का चुनाव महात्मा गांधी विद्यालय चांदपोल में होगा जहां के लिए अर्जुनसिंह चुण्डावत चुनाव अधिकारी एवं अर्जुनसिंह झाला पर्यवेक्षक होंगे। उदयपुर नगर अ के चुनाव महात्मा गांधी विद्यालय धानमण्डी में चुनाव अधिकारी दिनेश कच्छी एवं पर्यवेक्षक वगतलाल शर्मा के निर्देशन में होंगे। इसी प्रकार से गिर्वा उपशाखा के चुनाव सेक्टर 4 में संघ के निर्माणाधीन भवन में चुनाव अधिकारी हरिप्रसाद चैबीसा एवं पर्यवेक्षक मंगल कुमार जैन के सानिध्य में सम्पन्न किए जाऐंगे। झाड़ौल उपशाखा के चुनाव बड़लीवाली स्कूल में चुनाव अधिकारी डाॅ.हेमन्त मेनारिया एवं पर्यवेक्षक पुष्पेन्द्रसिंह झाला के सानिध्य में किए जाऐंगे। फलासिया उपशाखा के लिए लो.मा.तिलक उ.मा.वि.में चुनाव अधिकारी गुलाब सोनी एवं पर्यवेक्षक पुष्पेन्द्र कुमार जोंशी के सानिध्य में निर्वाचन प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा। कोटड़ा उपशाखा का चुनाव मालवा का चैराहा पर भीमसिंह राव चुनाव अधिकारी एवं राजेन्द्रसिंह सारंगदेवोत के पर्यवेक्षीय निर्देशन में होना है। सायरा उपशाखा चुनाव के लिए हनुमान चैक पर अजयसिंह झाला को चुनाव अधिकारी एवं शिवशंकर पालीवाल को पर्यवेक्षक लगाया गया है। ऋषभदेव उपशाखा चुनाव के लिए विद्यानिकेतन विद्यालय में चुनाव अधिकारी संजय गहलोत एवं पर्यवेक्षक के रूप में योगेश कुमार जैन को लगाया गया है। खेरवाड़ा के लिए विद्यानिकेतन विद्यालय में दिलीप त्रिपाठी को चुनाव अधिकारी एवं शैलेष कोठारी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। नया गांव उप शाखा के लिए विद्या निकेतन विद्यालय में शंकरलाल जाट चुनाव अधिकारी एवं सुधीर कुमार शर्मा पर्यवेक्षक रहेंगे।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>राजस्थान शिक्षक संघ(राष्ट्रीय) की 10 उपशाखाओं के चुनाव रविवार को,चुनाव अधिकारी एवं पर्यवेक्षक किए नियुक्त
फतहनगर - सनवाड