मावली। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा मावली ने कोरोना ड्यूटी की विभिन्न शिक्षक समस्याओं को लेकर शनिवार को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर शर्मा के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडिया को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में ग्रीष्मावकाश में सेवा देने वालों को उपार्जित अवकाश देने, स्वेच्छा से सेवा देने वाले कार्मिकों की प्राथमिकता से ड्यूटी लगाने, ड्यूटी में लगे कार्मिकों को मास्क, सेनिटाईजर आदि उपलब्ध करवाने, लगातार कोरोना ड्यूटी देने वाले कार्मिकों को राहत प्रदान कर मुख्यालय त्याग की स्वीकृति प्रदान करने, कार्मिकों की ड्यूटी यथासंभव पदस्थापन वाले गाँव में ही लगाने, पंचायत कार्यालय में प्रतिदिन उपस्थिति देने की अनिवार्यता समाप्त करने, बार-बार ड्यूटी नहीं बदलने, जनप्रतिनिधियों का निगरानी कार्य मे सहयोग लेने, विकल्प उपलब्ध होने पर महिला एवं वृद्ध शिक्षकों को ड्यूटी से मुक्त रखने की मांग की गई। ज्ञापन देते समय सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखा गया। इस दौरान उपशाखा अध्यक्ष शंकरलाल जाट, क्षेत्रीय संगठन मंत्री शैलेष कोठारी, उपशाखा मन्त्री चंद्रशेखर चौधरी, हरीश लावटी आदि उपस्थित थे। गुरुवार को इस सम्बन्ध में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को भी ज्ञापन दिया गया था।
फतहनगर - सनवाड