फतहनगर। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के लगातार प्रयासों से शिक्षक भर्ती 2012, 2013, 2016 एवं 2018 में नियुक्त 1266 शिक्षकों के स्थायीकरण आदेश मंगलवार को जारी हुए। पूर्व जिलाध्यक्ष एवं संभाग संगठन मंत्री जसवंतसिंह पंवार लगातार बीस दिन से इस मामले में अधिकारियों सहित जिला प्रमुख ममता कुँवर पंवार के सम्पर्क में थे। जिला परिषद में 9 मार्च को प्राप्त 907, 19 मार्च को प्राप्त 314 एवं 22 मार्च को प्राप्त 45 आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करवाकर स्थायीकरण आदेश जारी करवाये। इस प्रकरण में आने वाली समस्याओं का निराकरण करते हुए मंगलवार को जिला परिषद से स्थायीकरण की फाइल जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मंगवाकर हाथों हाथ स्थायीकरण आदेश जारी करवाये। स्थायीकरण होने से शिक्षकों की राज्य बीमा की कटौती मार्च 2021 से ही हो सकेगी। इस कार्य को करवाने में जिलाध्यक्ष भेरूलाल तेली, जिलामंत्री चंदनमल बागड़ी, पुरुषोत्तम दवे, करणसिंह चैहान, सत्यनारायण जोशी, शम्भुसिहं आसोलिया, बंशीलाल व्यास, पारस जैन सहित जिला कार्यकारिणी के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने स्थायी होने वाले सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए अधिकारियों एवं जिला प्रमुख सुश्री ममता पंवार का आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी संगठन के जिला उपाध्यक्ष (माध्यमिक शिक्षा) शंकरलाल जाट ने दी।