उदयपुर. बाल श्रम प्रभावी रोकथाम उच्चाधिकार प्राप्त समिति सदस्य भोजराज सिंह पदमपुरा कड़ाके की सर्दी में लवीना विकास सेवा संस्थान के ओपन शेल्टर होम,ओंगना का औचक निरीक्षण करने पहुचे।वक्त निरीक्षण इकतीस बालक एवम सभी स्टाफ उपस्थित मिला।बीटी कॉटन के निराश्रित बालको के द्वारा पदमपुरा को श्री नीमच माताजी की आरती सुनाई गई।संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया द्वारा पगड़ी व उपरणा ओढ़ाकर भोजराज सिंह को सम्मान दिया गया।भोजराजसिह द्वारा भी संस्थान निदेशक पूर्बिया को माननीय उच्च न्यायालय से जीत एवम सर्वश्रेष्ठ संचालन के लिए पगड़ी व उपरणा ओढ़ाया गया।पदमपुरा ने होम के आवासकक्ष,रसोईघर, कम्प्यूटर कक्ष, पुस्तकालय एवम कार्यालय कक्ष का भी निरीक्षण कर सन्तोष प्रकट करते हुए कहा कि वे इस संस्थान की हर सम्भव मदद करेंगे।झाडोल जाते समय घाटाफ़ला के जंगलों में जुग्गी झोपड़ी में बसे कथौड़ी परिवार से चर्चा कर राहत प्रदान करने के पूर्बिया को निर्देश दिए।व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।