Home>>देश प्रदेश>>राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का अंतिम दौर,राज्य स्तरीय मुकाबलों में खिलाड़ी दिखा रहे दमखम,राज्य सरकार का फिट राजस्थान- हिट राजस्थान का सपना हो रहा साकार-महिला सशक्तिकरण के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा आयोजन
देश प्रदेश

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का अंतिम दौर,राज्य स्तरीय मुकाबलों में खिलाड़ी दिखा रहे दमखम,राज्य सरकार का फिट राजस्थान- हिट राजस्थान का सपना हो रहा साकार-महिला सशक्तिकरण के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा आयोजन

जयपुर, 19 अक्टूबर । राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। इस आयोजन से राज्य सरकार का फिट राजस्थान, हिट राजस्थान का सपना साकार हुआ है। ग्रामीण ओलंपिक खेलों में सभी वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई है। महिलाओं और बुजुर्गों की भागीदारी से खेलों का रोमांच और अधिक बढ़ गया। महिला सशक्तिकरण की कड़ी में भी ये आयोजन बेहतर साबित हुआ है। 
जयपुर के सवाई मानसिहं स्टेडियम में बुधवार को राज्य स्तरीय मुकाबलों में महिला वर्ग की कबड्डी टीमों का पहला सेमीफाइनल मुकाबला नागौर और जालौर के बीच खेला गया। जिसमें नागौर की टीम ने बाजी मारी। नागौर की टीम ने 56-31 के अंतर से इस मुकाबले में एक तरफा जीत हासिल की। वहीं महिला कबड्डी टीम का दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला हनुमानगढ़ और अजमेर की टीम के बीच खेला गया। जिसमें हनुमानगढ़ की टीम ने जीत अपने नाम की। 
राज्य सरकार के द्वारा खिलाड़ियों को दी जा रही बेहतर सुविधाएं –
ग्रामीण ओलंपिक में राज्य सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन व्यवस्था की गई है। खिलाड़ियों के रहने, खाने और परिवहन के लिए राज्य सरकार ने समुचित प्रबंध किया है। खिलाड़ियों, कोच और फिजिकल ट्रेनर्स सभी ने राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सुवाधिओं की प्रशंसा की। साथ ही ग्रामीण ओलंपिक खेलों की भी जमकर तारीफ की। खिलाड़ियों का कहना है कि राज्य सरकार के इस आयोजन से खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर खेलने का मौका मिलेगा। साथ ही राजस्थान खेल के क्षेत्रा में अग्रणी राज्य बन सकेगा।
—–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!