फतहनगर। फतहनगर-सनवाड़ पालिका के चेयरमेन ज्ञानचंद पाटोदी के निधन के बाद रिक्त हुए पालिकाध्यक्ष के पद पर उपाध्यक्ष राजेश चपलोत को अध्यक्ष पद ग्रहण करने के स्वायत्त शासन विभाग ने आदेश किए है।ं चपलोत के अध्यक्ष बनने के बाद पालिकाध्यक्ष को लेकर चल रहे सारे कयासों पर विराम लग गया है। चपलोत के अध्यक्ष बनने पर उनके शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त किया है।
आगामी अगस्त माह में इस बोर्ड का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है। चुनाव की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है तथा नवीन मतदाता सूचियां तैयार करने को लेकर सभी 25 वार्डों के लिए बूथ लेवल अधिकारियों की नियुक्तियां भी की जाचुकी है।