उदयपुर, 23 अगस्त।सिक्किम के नवनियुक्त राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर का सार्वजनिक अभिनंदन समारोह 25 अगस्त को शाम पांच बजे उदयपुर में सुखाडिया रंगमंच पर आयोजित होगा।
सर्व समाज सिरमौर सम्मान समारोह समिति द्वारा आयोज्य इस समारोह में जनजाति क्षैत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराडी, राजस्व मंत्री हेमंत मीणा, सहकारिता मंत्री गौतम दक, वन व पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा मुख्य अतिथि होगें। अध्यक्षता उदयपुर विधायक ताराचंद जैन करेगें। विशिष्ट अतिथि महापौर गोविन्द सिंह टांक, सांसद् मन्नालाल रावत व राज्यसभा सांसद् चुन्नीलाल गरासिया होगें।
उक्त समारोह की तैयारियों के लिये आज पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी की अध्यक्षता में आयोजन व स्वागत समिति हुई बैठक में व्यवस्थाओं कोई अंतिम रुप दिया गया।