फतहनगर। राज्यमंत्री जगदीशराज श्रीमाली ने गुरूवार को यहां चल रहे श्रीराम महायज्ञ में पहुंच कर गुरू भगवंतों का आशीर्वाद लिया तथा बालाजी के दर्शन किए। श्रीमाली के साथ मदनलाल प्रजापत,पार्षद मनीष पालीवाल एवं अन्य लोग थे। यहां राज्यमंत्री का उपरना ओढ़ाकर स्वागत भी किया गया।