उदयपुर। राजस्थान ताइंक्वांडो एसोसियेशन के प्रदेश प्रतिनिधि भैरूलाल गायरी ने राज्य में खिलाडियों को लोकडाउन के दौरान विभिन्न खेलो के खेलने हेतु रियायत दिये जाने राजस्थान के खेल मंत्री से मांग की है।
इस अवसर पर गायरी ने बताया कि संपूर्ण विश्व आज कोरोनो जैसी महामारी से ग्रसित है इसी कडी कई क्षैत्रो में आमजन को छूट देकर लोकडाउन के तहत दैनिक कार्य करने हेतु विशेष रियायत दी गई है। श्रीमान् जी से निवेदन है कि राज्य में कई खिलाडी अपने खेल की प्रेक्टिस नहीं कर पा रहे है जिससे खिलाडियों को विशेष रियायत दी जावे ताकि खिलाडी अपने खेल की पे्रेक्टिस कर सके, चूंकि खिलाडी पिछले लम्बे वर्षो से अपने खेलो में प्रेक्टिस कर रहे एवं इन दिनो खेलो की प्रेक्टिस नहीं होने की वजह से अपनी प्रतिभा का ह्ास हो रहा है। श्री गायरी ने राज्य सरकार से नियमानुसार विशेष प्रतिभा वाले खिलाडियों को रियायत दी जावे ताकि वह अपने खेल की प्रेक्टिस कर सकें ।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>राज्य में खिलाडियों को लोकडाउन के दौरान विभिन्न खेलो के खेलने हेतु रियायत दिये जाने राजस्थान के खेल मंत्री से मांग
फतहनगर - सनवाड