फतहनगर। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय वासनी माफी में कोच प्रकाश जगरवाल के नेतृत्व में चल रहे (14 वर्ष आयु वर्ग) छात्रा वॉलीबॉल के प्रशिक्षण शिविर के पश्चात सोमवार को उदयपुर जिले की टीम ओसियां जोधपुर के लिए रवाना हुई। इस जिला टीम में कप्तान दिव्या सालवी, लक्ष्मी कुमावत,नीतू कुमावत,साक्षी,चंचल, कृष्णाराज,दीपांशी, वंदना,मानसी,दुर्गा,मुस्कान और अरुणा आदि खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया था। इस जिला टीम में वासनीमाफी की तीन बालिकाएं शामिल हैं। उक्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 17 से 23 सितम्बर तक होगी।
फतहनगर - सनवाड